किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2021- 22 बी डिवीजन का आज 29वां मैच मझिया क्रिकेट क्लब बनाम ठाकुरगंज क्लब के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया।
मझिया क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ठाकुरगंज क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। विशाल राय ने 31 रन एवं आशीष आचार्य ने 22 रनों का योगदान दिया। मझिया क्रिकेट क्लब की ओर से इरशाद आलम ने तीन विकेट एवं शहजाद आलम ने दो विकेट हासिल किए।
108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मझिया क्रिकेट क्लब ने आसानी से 17.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर जीत दर्ज की। शहजाद आलम ने 39 रन एवं अफसर आलम ने 37 रनों का योगदान दिया।
वहीं ठाकुरगंज क्लब की ओर से आयुष यादव ने एक विकेट एवं वैभव ने 1 विकेट हासिल किए। ऑलराउंड परफॉर्मेंस करने वाले शहजाद आलम (नाबाद 39रन एवं 2 विकेट) को स्काई पब्लिक स्कूल खगरा के प्रिंसिपल सरफराज आलम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार ।