पटना। हर्ष राज (75 रन) और शशि आनंद (20 रन देकर 6 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब (जीएसी) ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में पटना एथलेटिक क्लब (पीएसी) को सात विकेट से हराया।


एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीएसी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। शशि आनंद की अगुआई में की गई शानदार गेंदबाजी के आगे पटना एथलेटिक क्लब की टीम 29.5 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। पीएसी की ओर से हर्ष ने 37 गेंदों में तीन चौका व 1 छक्का की मदद से 30 और कप्तान दीपक कुमार ने 58 गेंदों में 8 चौका की मदद से 60 रन बनाये। शुभम सिंह ने 11 रन बनाये।
जीएसी की ओर अनूप मिश्रा ने 8 रन देकर 1, समर कादरी ने 17 रन देकर 1,शशि आनंद ने 20 रन देकर 6,सन्नी सम्राट ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


जवाब में जीएसी ने हर्ष राज (नाबाद 75 रन, 70 गेंद, 8 चौका, 4 छक्का) की शानदार बैटिंग की बदौलत 22.5 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
जीएसी की ओर से कप्तान शशि आनंद ने 12,अंकित सोलंकी ने 28 रन बनाये। उत्कर्ष कुमार ने 16 रन देकर 1,शुभम सिंह ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये।