अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 31वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी ए डिवीजन लीग चैंपियनशिप का 17 वां मैच जोगबनी क्रिकेट क्लब जोगबनी और इंडस स्पोटिंग अररिया के बीच अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेला गया।
निर्धारित 40-40 ओवरों के मैच में टॉस जोगबनी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोगबनी के टीम ने 40वें ओवर में ऑल आउट हो कर 157 रन बनाए। जोगबनी के साहिल ने 68, जयंत ने 27, सलीम ने 17 रन बनाए।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Adv-Dharmbir-1024x512.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
इंडस के राकेश और गौरव ने 3-3 विकेट, अमन कुमार ने 1 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी इंडस के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। 36 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान 162 रन बना कर इस मैच को 5विकेट से जीत लिया। इंडस के गौरव ने 57 रन ऋतुराज ने 42 उज्जवल ने 29 रन बनाए। जोगबनी के गेंदबाज हर्ष और अर्पित ने 2-2 विकेट जयंत ने 1 विकेट चटकाए।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
मैच के अंपायर जय प्रकाश गुप्ता और मनीष कुमार मन्नू थे स्कोरिंग का कार्य अंकीत ने किया इस अवसर पर बाशु दा सत्येंद्र नाथ शरण राकेश कुमार (दारा ) ओम प्रकाश जायसवाल अनामी शंकर विवेक प्रकाश अमीत सेनगुप्ता ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच एफसीए ए और एस आर ब्लू के बीच होगा।