मुजफ्फरपुर। प्रथम बिहार सॉकर लीग का तीसरा मुकाबला मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब बनाम बिहार यूनाइटेड एफसी के बीच शुक्रवार को खेला गया। बिहार यूनाइटेड ने मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब को 5-0 से पराजित किया। प्रथम हाफ के 9वें मिनट में अथाना, 27वें मिनट में लाला, 32वें एवं 38वें मिनट में जैक्सन एवं 78वें मिनट में गौसिक ने गोल किया।
इस मैच के उद्घाटन कर्ता हिमांशु गुप्ता, मनी जी, विनय और सत्यनारायण प्रसाद (उप प्रधानाध्यापक तिरहुत फिजिकल कॉलेज) मौजूद थे। आज का बेस्ट ऑफ 22 का पुरस्कार मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब के गोलकीपर को दिया गया।
चौथा मुकाबला आज दोपहर 2:00 बजे से बाबू एफसी बनाम सपोर्टिंग क्लब पटना के बीच खेला जाएगा।
इस बात की जानकारी शीर्ष बिहार फुटबॉल क्लब के चेयरमैन चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू द्वारा दी गई है। इस मैच के रेफरी नौसादुल हसन, अजीत कुमार, इरशाद मलिक, अमोद कुमार रहे।
क्लब के डायरेक्टर अल्पना सिन्हा एवम बिहार फुटबॉल के सचिव इम्तियाज हुसैन ने विजेता टीम को जीत की बधाई दी।