हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के रमना मैदान में चल रही रुबन कप वैशाली जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में सूरजदेव फाउंडेशन ने रंजन क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।
रंजन क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज रोमियो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रौशन (10 रन) और अभय (17 रन) ने स्कोर को धीरे-धीरे बढ़ाया। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद मुकेश कुमार (12 रन) और दीपक (63 रन) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। रंजन क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सूरजदेव फाउंडेशन की तरफ से प्रियांशु ने 2 विकेट, चेतन रमन ने 2 विकेट, बीरेंद्र ने 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाउंडेशन के बल्लेबाज पंकज यादव (21 रन) और प्रियांशु कुमार (54 रन), रवि राहुल (26 रन) और नीरज के (25 रन) की तेज पारी की बदौलत 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 147 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा कर ली। रंजन क्लब की तरफ से विशाल कुमार ने 3 विकेट और दिव्य प्रकाश ने 2 विकेट लिये। सूरजदेव फाउंडेशन के प्रियांश कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। कल का मैच डीएनएस क्लब और डीएसए रेलवे के बीच खेला जाएगा।