नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव होंगे। कोच, कप्तान से लेकर कई खिलाड़ियों की भी छुट्टी हो सकती है। इसे लेकर चेतन शर्मा के नेतृत्व में सेलेक्टर्स अभी से माथापच्ची करना शुरू कर दिया है। वहीं कप्तानी को लेकर पहले भी यह अनुमान लगाया जा चुका है कि मौजूद उपकप्तान रोहित शर्मा टी20 के नए कप्तान हो सकते हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है। वहीं कप्तान को लेकर रोहित शर्मा प्रमुख दावेदार है। इस बीच सेलेक्टर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि भारतीय खिलाड़ी अप्रैल के महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
बता दें कि अभी मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और उनके साथी सेलेक्टर अबे कुरुविला दुबई में हैं, जबकि बाकी सेलेक्टर्स अभी भारत में हैं।
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच है। पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में बाकी दो टी20 मुकाबले आयोजित होंगे। फिर पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में, जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा।

