मैड्रिड। बार्सिलोना ने अपनी टीम के एक और खराब प्रदर्शन तथा हार के बाद अपने मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह रिजर्व टीम के कोच सेर्गी बारजुआन को अस्थाई तौर पर टीम का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
कोमैन का स्थाई विकल्प मिलने तक बारजुआन टीम का मार्गदर्शन करेंगे। बारजुआन बार्सिलोना के पूर्व डिफेंडर हैं। स्पेन के इस क्लब ने कहा कि बारजुआन शनिवार को अलावेस के खिलाफ स्पेनिश लीग मैच के दौरान डगआउट में नजर आएंगे।
बार्सिलोना के पूर्व मिडफील्डर जावी हर्नांडेज पूर्णकालिक तौर पर कोमैन की जगह लेने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जावी जब खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा थे तो उन्होंने टीम को कई खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कोमैन 15 महीने तक बार्सिलोना के कोच रहे। इस बीच टीम ने 67 मैच खेले जिनमें से उसे 39 में जीत और 16 में हार मिली। बाकी 12 मैच ड्रा रहे।