लातेहार। लातेहार स्कूली क्रिकेट लीग का नौंवा मैच आरएससीसी सीनियर तथा शेरशाह के बीच खेला गया। आरएससीसी सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन का स्कोर किया।
आरएससीसी की राजन कुजूर ने 37 तथा दीपक कुमार ने 32 रन का योगदान दिया। शेरशाह इलेवन की ओर से प्रथम ने 4, आयुष तथा गुडनेश ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी शेरशाह इलेवन की टीम ने 9 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। वहीं सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया।
गुडनेश ने 30 तथा रिशु ने 26 रन का योगदान दिया। आरएससीसी जूनियर के राजन कुजूर ने 4 तथा अंकित ने 2 विकेट चटकाए। शेरशाह इलेवन के प्रथम को संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर समरेश बादल तथा अंकित गौरव थे जबकि स्कोरिंग न्यूटन आनंद ने किया।