पटना। पटना फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 14 नवंबर से पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने दी। उन्होंने आयोजन स्थल की घोषणा जल्द की जायेगी।
संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि भाग लेने वाली टीमें 25 अक्टूबर तक अपना फॉर्म एवं शुल्क जमा कर दें। नवंबर के पहले सप्ताह में मैच के कार्यक्रम घोषित कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस लीग के सफल संचालन के लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जायेगा।