पटना। बिहार क्रिकेट संघ की सीनियर पुरुष सेलेक्शन कमेटी की घोषणा रविवार को देर रात किया जा सकता है पर खेलढाबा को जो खबर मिल रही है उसके अनुसार आमिर हाशमी एक बार फिर पुरुष सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बन सकते हैं। इसके अलावा सदस्य के रूप में विष्णु शंकर और अनंत प्रकाश आ सकते हैं।
एक नाम और चल रहा है वह पवन सिंह का लेकिन पवन सिंह के नाम की चर्चा पहले काफी हो रही थी पर हाल के दिनों में उनका नाम पीछे चल रहा है, लेकिन कभी भी कुछ हो सकता है। विष्णु शंकर और पवन कुमार में कौन होगा यह तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ही बता सकता है। एक नाम और चल रहा है वह सिद्धार्थ राज सिन्हा का।

अभी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में महीनों से सीनियर सेलेक्शन कमेटी को लेकर मंथन चल रहा है पर अभी तक नामों का फैसला नहीं हो सका। मंथन यह चल रहा है कि कौन संघ की बातों को सुनेगा क्योंकि सेलेक्शन कमेटी को लेकर अभी तक बिहार में यही प्रचलन चलता आ रहा है। अगर सेलेक्टर सही होते तो एक टीम के तीन-तीन लिस्ट बनते। खैर जो भी जल्द से जल्द बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कमेटी की घोषणा कर पर्दा हटाये।
- शिवहर जिला क्रिकेट लीग : गुरु द्रोणा क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
- कर्नल सीकेनायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप: पहले दिन बिहार का दबदबा
- रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल: बिहार के बिपिन सौरभ का शानदार शतक
- वैशाली जिला क्रिकेट लीग: डीएनएस क्लब का शानदार प्रदर्शन
- बिहार के पूर्व रणजी कप्तान वीर प्रताप सिंह ने घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास