पटना। बिहार क्रिकेट संघ की सीनियर पुरुष सेलेक्शन कमेटी की घोषणा रविवार को देर रात किया जा सकता है पर खेलढाबा को जो खबर मिल रही है उसके अनुसार आमिर हाशमी एक बार फिर पुरुष सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बन सकते हैं। इसके अलावा सदस्य के रूप में विष्णु शंकर और अनंत प्रकाश आ सकते हैं।
एक नाम और चल रहा है वह पवन सिंह का लेकिन पवन सिंह के नाम की चर्चा पहले काफी हो रही थी पर हाल के दिनों में उनका नाम पीछे चल रहा है, लेकिन कभी भी कुछ हो सकता है। विष्णु शंकर और पवन कुमार में कौन होगा यह तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ही बता सकता है। एक नाम और चल रहा है वह सिद्धार्थ राज सिन्हा का।

अभी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में महीनों से सीनियर सेलेक्शन कमेटी को लेकर मंथन चल रहा है पर अभी तक नामों का फैसला नहीं हो सका। मंथन यह चल रहा है कि कौन संघ की बातों को सुनेगा क्योंकि सेलेक्शन कमेटी को लेकर अभी तक बिहार में यही प्रचलन चलता आ रहा है। अगर सेलेक्टर सही होते तो एक टीम के तीन-तीन लिस्ट बनते। खैर जो भी जल्द से जल्द बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कमेटी की घोषणा कर पर्दा हटाये।
- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़
- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती
- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया
- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता
- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा