पटना। बिहार
क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए होने वाली सेलेक्शन ट्रायल के
लिए सूचना जारी कर दी है। सेलेक्शन ट्रायल दो अक्टूबर से राजधानी पटना के मोइनुल हक
स्टेडियम में आयोजित की जायेगी।
कार्यकारी सचिव संजय कुमार सिंह ने कैंप हेतु चयन के लिए सभी 38 जिलों से 7-7 खिलाड़ियों को तिथिवार मोइनुल हक स्टेडियम में भेजने का निर्देश दिया है। ये सात खिलाड़ी वो होंगे जिन्होंने बिहार की ओर से सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।