पटना। आगामी 26 से 30 सितंबर तक देवास (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाली 18वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम की घोषणा प्रिंस कुमार के नेतृत्व में कर दी गई है। यह जानकारी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव धर्मवीर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि टीम का आरा क्लब, आरा में दस दिन का विशेष ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया था। उन्होंने उम्मीद है कि खिलाड़ी मेडल जीत कर आयेंगे। टीम को संघ के मोहन प्रसाद, रमेश कुमार सिंह, बबीता कुमारी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने जीत की शुभकामना दी है।
टीम इस प्रकार है-प्रिंस कुमार (कप्तान), होशियार सिंह सागर, कुमार अमरेश, नीतीश कुमार, सत्यम कुमार, प्रियेश रंजन, प्रिंस भास्कर मिश्रा, अभिषेक कुमार तिवारी। कोच-रवि मेहता।
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड