मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को घोषणा की कि अब पुरुष और महिला दोनों के लिए ‘बैट्समैन’ की बजाय तुरंत प्रभाव से ‘जेंडर न्यूट्रल’ ‘बैटर’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। एमसीसी समिति द्वारा इन नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई। इससे पहले क्लब की विशेषज्ञ नियमों की उप समिति ने इस संबंध में चर्चा की थी।
खेल के नियमों की संरक्षक एमसीसी ने एक बयान में कहा, ‘एमसीसी का मानना है कि ‘जेंडर-न्यूट्रल’ (जिसमें किसी पुरुष या महिला को तवज्जो नहीं दी गई हो) शब्दावली का इस्तेमाल सभी के लिए एक सा होने पर क्रिकेट के दर्जे को बेहतर करने में मदद करेगा।
बयान के अनुसार, ‘ये संशोधन इस क्षेत्र में पहले से किए गए कार्य का स्वाभाविक विकास और खेल के प्रति एमसीसी की वैश्विक जिम्मेदारी का जरूरी हिस्सा है।
MCC has today announced amendments to the Laws of Cricket to use the gender-neutral terms “batter” and “batters”, rather than “batsman” or “batsmen”.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) September 22, 2021
महिला क्रिकेट ने दुनियाभर में सभी स्तर पर अभूतपूर्व विकास किया है, इसलिए महिलाओं और लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक ‘जेंडर न्यूट्रल’ शब्दों को अपनाने की बातें की जा रही थीं। कई मीडिया संस्थान पहले से ही ‘बैटर’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।
एमसीसी ने कहा, ‘2017 में पिछले ‘रिड्राफ्ट’ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और महिला क्रिकेट की कुछ महत्वपूर्ण अधिकारियों से सलाह के बाद सहमति बनी थी कि खेल के नियमों के अनुसार शब्दावली ‘बैट्समैन’ ही रहेगी।
इसके अनुसार, ‘आज घोषित हुए बदलावों में ‘बैटर’ और ‘बैटर्स’ शब्द क्रिकेट जगत में व्यापक उपयोग को दर्शाते हैं। ‘बैटर’ शब्द का इस्तेमाल स्वाभाविक प्रगति है जो नियमों में ‘बॉलर्स’ और ‘फील्डर्स’ शब्दों के अनुरूप ही है।
- दरभंगा : Junior Champions Trophy Cricket में मिथिला एवेंजर्स की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी विजयी
- Jehanabad District Senior Division Cricket League में चमके आयुष पटेल
- 38th National Games Archery : झारखंड के माधो बिरवा और मनीषा कुमारी को रजत
- East Champaran Football League में आरडीपीएस और रॉयल किंग की टीमें जीतीं