टोक्यो। टोक्यो 2020 का पहला पदक जीतने का श्रेय चीन की यांग क्वेन के नाम रहा है, जिन्होंने 10 मीटर महिला एयर राइफल के फाइनल में 251.8 के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है।
इस इवेंट का रजत पदक रिपब्लिक ऑफ कोरिया की Anastasiia GALASHINA ने 251.1 के स्कोर से जीता, जबकि स्विट्जरलैंड की Nina CHRISTEN ने 230.6 के स्कोर से कांस्य पदक अपने नाम किया।
24 July – #Shooting / Women's 10m Air Rifle
— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) July 24, 2021
🥇 YANG Qian🇨🇳
🥈 Anastasiia Galashina
🥉 Nina Christen🇨🇭
Congratulations to the first medalists of #Tokyo2020 #UnitedByEmotion | #StrongerTogether | @ISSF_Shooting