बीजिंग। चीन टोक्यो ओलंपिक के लिए 431 खिलाड़ियों सहित 777 सदस्यीय दल भेजेगा जो देश के बाहर होने वाले ओलंपिक में उसका अब तक का सबसे बड़ा दल होगा। आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
टीम में 298 महिला खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी संख्या 133 पुरुष खिलाड़ियों से दोगुने से भी अधिक है। शिन्हुआ के अनुसार टीम की सबसे युवा सदस्य 14 साल की गोताखोर क्युआन होंगचेन है जबकि सबसे उम्रदराज सदस्य 52 वर्षीय घुड़सवार ली झेनकियांग हैं।
शिन्हुआ ने चीन के खेल प्रशासन के उप निदेशक गाओ झिदान के हवाले से कहा, यह विदेश में जाने वाले चीन का अब तक का सबसे बड़ा ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल है। बीजिंग ओलंपिक 2008 में चीन के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था जिसमें 639 खिलाड़ियों सहित 1099 सदस्य शामिल थे।
शिन्हुआ के अनुसार चीन के टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, निशानेबाजी और गोताखोरी में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल स्थगित किए गए तोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा।