भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज 18जुलाई से शुरू होनी है। श्रीलंका टीम के कुछ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसकी तिथि में परिवर्तन किया गया था। श्रीलंकन टीम प्रैक्टिस में जुट गई है। हालांकि, प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। श्रीलंकन कोच PPE किट, मास्क और ग्लव्स पहनकर टीम को प्रैक्टिस करा रहे हैं। क्रिकेट में ऐसा पहली बार हो रहा है।
इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही श्रीलंका की ऑल्टरनेट टीम का एक सदस्य भी संक्रमित मिला। इसके बाद से सभी स्टाफ डरे हुए हैं। एहतियातन श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने यह फैसला लिया है।


श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में कोच और स्टाफ किट पहने दिखाई दे रहे हैं। SLC ने यह फैसला बैटिंग कोच के पॉजिटिव आने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लिया है। हालांकि इंग्लैंड दौरे से लौटे दासुन शनाका समेत श्रीलंका के 21 खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोरोना की वजह से सीरीज को रीशेड्यूल भी करना पड़ा। पहले यह सीरीज 13 जुलाई से होनी थी। भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे 18, 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 25, 27 और 29 जुलाई को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी। सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। इसके साथ ही सभी मैचों का समय भी बदल दिया गया है।