नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है। सीरीज के पहले मेजबान टीम के लिए एक चिंताजनक खबर आई है। टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इंग्लैंड का दौरा करके लौटी श्रीलंका की टीम इस वक्त क्वारंटाइन में है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही टीम के सभी खिलाड़ियों पर खास नजर है।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से ठीक पर पहले विरोधी टीम के खेमे में हलचल मच गई। गुरुवार को टीम के बल्लेबाजी कोच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उनको आइसोलोशन में भेज दिया गया है और बाकी खिलाड़ियों को भी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई है।
श्रीलंका की टीम हाल ही में इंग्लैंड से लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलकर लौटी है। सीरीज के आखिरी वनडे के बाद इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। जबकि 4 स्पोर्ट स्टाफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टी की थी। इसके बाद से ही श्रीलंका के खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने के बाद सीधा क्वारंटाइन होने का आदेश दिया गया था।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चयनसमिति ने अलग के 18 सदस्यों की टीम घोषित की थी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच में खेलना है। इस टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स को दी गई। टीम में 9 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया।