कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 75) और जोए रूट (नाबाद 68) की अर्धशतकीय पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 140 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने यहां केनिंगटन ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने धनंजय डी सिल्वा के 91 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 91 रन के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 241 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मोर्गन के 83 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 75 और रूट के 87 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे नाबाद 68 रन की पारी के दम पर 43 ओवर में दो विकेट पर 244 रन बनाकर मैच जीता।
इंग्लैंड की तरफ से मोर्गन और रूट के अलावा जैसन रॉय ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से वनिंदु हसारंगा और चमिका करूणारत्न को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, श्रीलंका की पारी में डी सिल्वा के अलावा दासुन शनाका ने 47, हसारंगा ने 26 और करूणारत्ने ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सैम करेन ने पांच विकेट और डेविड विली ने चार विकेट झटके।