बुडापेस्ट (हंगरी)। दूसरे हाफ में थॉमस होल्स और पैट्रिक सिक द्वारा किये गए 1-1 गोल की मदद से चेक रिपब्लिक ने दस खिलाड़ियों से खेल रही नीदरलैंड टीम को 2-0 से हरा कर यूरो कप फुटबॉल 2020 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। नीदरलैंड के सेंट्रल डिफेंडर मैथिज्स डी लिग्ट को खेल के 55वें मिनट में हैंडबॉल होने कारण रेड कार्ड दिखाया गया जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा
पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर था। नींबू-पानी के बाद दोनों टीमें बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरी। खेल के 68वें मिनट में थॉमस होल्स ने हेड के सहारे गोल कर चेक गणराज्य को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद चेक रिपब्लिक टीम के हौसले बुलंद हो गए। खेल के 80वें मिनट में पैट्रिक सिक ने इस टूर्नामेंट का अपना चौथा गोल दागा और टीम 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। पैट्रिक सिक रोनाल्डो के बाद सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी में दूसरे नंबर हैं। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अभी तक पांच गोल दागे हैं।
चेक रिपब्लिक का क्वार्टरफाइनल में भिड़ंत डेनमार्क से होगी और यह मैच अजरबैजान के बाकू में खेला जायेगा।
चेक गणराज्य का यूरो कप 2012 के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के टॉप-8 में अपनी जगह पक्की की है।