सेंट पीटर्सबर्ग। दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सोमवार को फिनलैंड को 2-0 से हराया। ग्रुप चरण में इटली और नीदरलैंड के बाद लगातार तीन मैच जीतने वाली वह तीसरी टीम है ।
किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही फिनलैंड तीसरे स्थान पर रही। बेल्जियम के लिये रोमेलू लुकाकू ने 81वें मिनट में दूसरा गोल किया जो टूर्नामेंट में उनका तीसरा गोल है। पहला गोल फिनलैंड के गोलकीपर लुकास राडेकी के सौजन्य से मिला जिन्होंने आत्मघाती गोल दागा।