ब्रिस्टल। कप्तान हीथर नाईट (95) मात्र पांच रन से अपने शतक से चूक गयीं लेकिन ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने अंतिम सत्र में विकेट निकालकर भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सात साल के अंतराल के बाद हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को वापसी करा दी। इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपने छह विकेट 269 रन पर खो दिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शीर्ष क्रम की चार बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए 21 रन के अंतराल में चार विकेट निकालकर मैच में वापसी कर ली।
सलामी बल्लेबाज लॉरेन इनफील्ड हिल ने 63 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन और टैमी ब्यूमोंट ने 144 गेंदों में छह चौकों क्वे सहारे 44 रन बनाये। कप्तान हीथर ने नाइट ने एक छोर संभालकर मजबूती से खेलते हुए 175 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 95 रन बनाये। उन्हें ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने पांचवें बल्लेबाज के रूप में पगबाधा किया।
हीथर का विकेट 244 के स्कोर पर गिरा। हीथर ने इससे पहले नताली शिवर के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की थी।
नताली शिवर को भी दीप्ति शर्मा ने पगबाधा किया। शिवर ने 75 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 42 रन बनाये। स्नेह राणा ने विकेटकीपर एमी एलेन जोंस को मात्र एक रन पर पवेलियन की राह दिखा दी।
इंग्लैंड ने अपना चौथा विकेट 236 के स्कोर पर गंवाया। राणा ने जोंस को पगबाधा किया। इंग्लैंड का स्कोर 244 रन पहुंचा ही था कि दीप्ति की शानदार गेंद पर हीथर पगबाधा हो गयीं।
इंग्लैंड का स्कोर 251 पहुंचा ही था कि स्नेह राणा ने जॉर्जिया एल्विस को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच करा दिया। जॉर्जिया ने पांच रन बनाये। इंग्लैंड की अगली दो बल्लेबाजों सोफ़िया डंकली और कैथरीन ब्रंट ने इसके बाद संभलकर खेलते हुए दिन के शेष 10.4 ओवर सुरक्षित निकाल लिए।
स्टंप्स के समय सोफिया 47 गेंदों में 12 रन और ब्रंट 30 गेंदों में सात रन बनाकर क्रीज पर डटी थीं। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 29 ओवर में 77 रन देकर तीन विकेट और दीप्ति शर्मा ने 18 ओवर में 50 रन पर दो विकेट और पूजा वस्त्रकर ने 12 ओवर में 43 रन देकर ओपनर विनफील्ड हिल का विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने ब्यूमोंट को अपना शिकार बनाया।