भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके डांस का वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर आता रहता है।
शनिवार को भी एक वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है। यह वीडियो शायद दुबई में पिछले सीजन में हुए आईपीएल के दौरान का है जिसमें वह वह ‘जी करदा दिला दूं तैनू बुर्ज खलीफा’ गाने पर डांस कर रही हैं।
धनश्री ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘पिछले साल दुबई में आईपीएल के दौरान का वीडियो. बुर्ज खलीफा. इसका दूसरा वर्जन चाहिए. क्या कहते हो.’ इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है जिसे अभी तक 2.78 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म का यह गाना भी दुबई में शूट किया गया था। धनश्री हाल में एक पंजाबी गाने की वीडियो में भी नजर आई थी जिसमें उनके साथ जस्सी गिल ने एक्टिंग की थी.