24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

कैमूर कैपिटल ने भभुआ ब्लास्टर्स को हराया

भभुआ। प्रथम कैमूर क्रिकेट लीग T-20 अंडर-14 सह अंडर-16 (पिंक बॉल) का शानदार आगाज स्थानीय खेल मैदान में आयोजित हुआ जिसके उद्घाटन मुकाबले में कैमूर कैपिटल ने भभुआ ब्लास्टर्स को 5 विकेट से पराजित किया।

सुबह भभुआ ब्लास्टर्स के कप्तान सौरव कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन प्रीतम (46 रन), ओम (21 रन और नीतीश (11 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कैमूर कैपिटल की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दहाई का स्कोर नहीं बना पाया और पूरी टीम 17.5 ओवरो में 117 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई।

कैमूर कैपिटल की तरफ से बांये हाथ के स्पिनर दिव्यांशु ने 5 विकेट, ऑफ स्पिनर अनुभव ने 2 तथा सूर्यांश व मुकेश ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर कैपिटल की शुरुआत भी बेहद खराब रही और 35 रन के योग पर 5 विकेट गंवा कर संघर्ष करती नजर आई लेकिन छठवें विकेट पर अनुभव 52 रन और सूर्यांश 34 रन के बीच 83 रनो कि नाबाद साझेदारी ने कैमूर कैपिटल को 17.2 ओवरो में ही 5 विकेट से जीत दिला दी।

भभुआ ब्लास्टर्स की तरफ से ऑफ स्पिनर अंकित यादव ने 3 और नीतीश व प्रीतम ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांशु सिंह को कैमूर जिला क्रिकेट संघ के संयोजक अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया तथा रेड कैप बल्लेबाज अनुभव को तथा ब्लू कैप गेंदबाज दिव्यांशु को प्राप्त हुआ। मैच में अंपायरिंग सन्नी सिंह व गोविंद सिंह ने तथा स्कोरिंग मनीष कुमार ने किया।

कैमूर क्रिकेट लीग के आयोजन के संबंध में सचिव राकेश कुमार ने बताया कि इस लीग में पांच टीमें क्रमशः कैमूर कैपिटल, भभुआ ब्लास्टर्स, मोहनियां मैजिक्स,देवहलियां डैंजरस और कुदरा किंग्स के नाम से अंडर-14 सह अंडर-16 के खिलाड़ी भाग लेंगे जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव प्राप्त हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights