मैनचेस्टर। फिल फोडेन के गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले चरण में मंगलवार को यहां बोरूसिया डोर्टमंड को 2-1 से हराया।
डेन ने 90वें मिनट में गोल दागकर मैनचेस्टर सिटी की पहले चरण में जीत सुनिश्चित की। एर्लिंग हालांड डोर्टमंड की ओर से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने हालांकि कप्तान मार्को रुइस के गोल में मदद की जिससे डोर्टमंड ने केविड डि ब्रून के गोल से पिछड़ने के बाद बराबरी हासिल की थी।