पटना। प्रथम बिहार महिला फुटबॉल क्लब लीग खिताब की प्रबल दावेदार राम दयाल प्रसाद साव फुटबॉल क्लब मोतिहारी को आज अंतिम मैच में हार का समाना करना पड़ा।
इस लीग की फिसड्डी टीम शीर्ष बिहार यूनाइटेड एफसी ने आरडीपीएस मोतिहारी को 2-0 से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों का यह अंतिम लीग मैच था। आरडीपीएस अगर मैच जीत जाती तो अजेय रहते रहे हुए अंकों के आधार पर चैम्पियन बन जाती। मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन के मैदान पर बिहार फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग में आज मैच खिलाडिय़ों से अनिल साहनी एमएलए, जिला पार्षद मुरली मनोहर और स्थानीय जिला संघ के नौशादुल ने परिचय प्राप्त कर किया।
खेल शुरू होने से पूर्व अनुमान था कि लगातार तीनों मैच जीत चुकी आरडीपीएस मोतिहारी यह मैच भी जीतेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले ही मिनट में शीर्ष बिहार की 13 नं. की जर्सी में खेल रही प्रियंका ने गोल दाग कर मैदान पर सन्नाटा पैदा कर दी। एक गोल से आगे होते ही शीर्ष बिहार की खिलाड़ी आक्रामक हो गयी। नतीजा हुआ कि 8वें मिनट में 10 नं. की जर्सी में खेल रही सिमरन ने शीर्ष बिहार के लिए दूसरा गोल दागकर अपनी टीम के मनोबल को बढ़ा दिया।
दो गोल से पिछड़ते ही मोतिहारी की टीम नर्वस हो गयी। लेकिन, दर्शकों ने मनोबल बढ़ाना शुरू किया। इसके बाद अंशु, लकी, पल्लवी ने मिलकर ताबड़तोड़ अटैक करना शुरू किया। लेकिन, गोल नहीं हो सका। मध्यांतर तक शीर्ष बिहार 2-0 से आगे रही।
दूसरे हाफ के खेल में मोतिहारी की खिलाडिय़ों ने शीर्ष बिहार के गोल पोस्ट को भेदने का प्रयास किया। मगर उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। शीर्ष बिहार की गोलकीपर कल्पना ने सभी हमलों को नाकाम करते हुए मोतिहारी को हार का स्वाद चखा दिया। लक्ष्मी तमांग ने डिफेंस में अपने गोलकीपर का अच्छा साथ दिया। शीर्ष बिहार ने यह मैच 2-0 से जीत कर इस लीग में चार अंक प्राप्त किया। जबकि आरडीपीएस मोतिहारी ने तीन जीत व एक हार के साथ नौ अंक ले चुकी है।
लीग का चैम्पियन होने का फैसला कल के परिणाम पर निर्भर है। आज के मैच में दीपक कुमार रेफरी और शिवब्रत गौतम, आमोद कुमार, इरशाद मल्लिक सहायक रेफरी थे।
आज का मैच
प्रीमियर फुटबॉल एकेडमी पटना बनाम रानी लक्ष्मी बाई एफसी