लातेहार। लातेहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला अंडर- 16 का ओपन ट्रायल आगामी 23 मार्च को आयोजित किया गया है। ओपन ट्रायल जिला खेल स्टेडियम लातेहार में दिन के10 बजे से होगा। इस ओपन ट्रायल में जिला भर के 16वर्ष के अंदर के बालक भाग ले सकते हैं। ओपन ट्रायल में भाग लेने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अपने साथ 2 फोटो , डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र , स्कूल का पंजीयन प्रमाण पत्र , आधार कार्ड लेकर आएंगे।

उक्त आशय की जानकारी लातेहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जेएससीए के तत्वावधान में होने वाला अंतर जिला क्रिकेट लीग की तैयारी हेतु ओपन ट्रायल किया जा रहा है। इसमें चयनित खिलाड़ियों का कैंप 24 मार्च से लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं अंडर 16 का अंतर जिला क्रिकेट लीग अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में होना है।


