कटिहार। कटिहार जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने एल.डब्लू.सी को 65 रनों से हराया।
टॉस राइजिंग स्टार के कप्तान सूरज कुमार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए स्टार राइजिंग अपने हरफनमौला खिलाड़ी हर्ष कुमार के शानदार 78 रनों की बदौलत 24 ओवर खेल कर 177 रन बनाये। निहाल कुमार ने 16 और प्रत्यय पासवान ने 15 रनों के योगदान दिया।
एल.डब्लू.सी की ओर से ईशान महतो ने 37 रन देकर 3 विकेट, अमन सिंह ने 32 रन देकर 2 विकेट गौरव कुमार ने 11 रन देकर 2 विकेट जबकी कृष्णा, श्रेयष और मुकुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल.डब्लू.सी की टीम हर्ष कुमार और अमर कुमार की शानदार गेंदबाज़ी के सामने टिक न सकी और पूरी टीम 26.2 ओवर में 112 रन बना कर आल आउट हो गयी। मुकुल शर्मा ने नाबाद 26 रन अनिकेत शर्मा ने 13 बनाये। गेंदबाजी हर्ष ने 4, अमर ने 3 और पार्थ गुप्ता ने 2 विकेट लिए। आज का मैन ऑफ द मैच हरफनमौला हर्ष कुमार उनके 78 रन और 4 विकेट केलिए दिया गया।