गया। बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गया जिला हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित नौवीं बिहार सीनियर पुरुष हैंडबॉल का खिताब पटना ने जीता। फाइनल में पटना ने बेगूसराय को सात अंक से पराजित किया। बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार कनक कुमार (बिहार पुलिस) एवं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार पटना के आलोक कुमार को मिला।
बिहार पुलिस और नवादा संयुक्त रूप से तृतीय विजेता रहे। मुख्य अतिथि डॉ. बीडी शर्मा, गेस्ट ऑफ ऑनर संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार, हैंडबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन अंजनी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट पन्नालाल संयुक्त रुप से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव बी के शर्मा ने दी।