धनबाद। कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 15वी झारखण्ड राज्य जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली धनबाद टीम की घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी धनबाद जिला कबड्डी संघ के सचिव मदन कुमार राय ने दी।
धनबाद टीम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस सेलेक्शन ट्रायल में लगभग 42 बालक एवं 26 बालिकाओं ने भाग लिया।

चयनित टीम इस प्रकार है-
बालिका वर्ग : पायल कुमारी,प्रची कुमारी,मनीषा कुमारी, इतू मंडल,बरसा रानी,आरती कुमारी,संध्या हांसदा,प्रिया कुमारी,रित्तू कुमारी,रानी कुमारी,कोमल कुमारी,धरवी,कृतिका कुमारी,स्वेता टुडू।
बालक वर्ग : रोशन कुमार,आनंद कुमार,काजू कुमार,राहुल कुमार,कन्हैया कुमार,राहुल कुमार,कमल शर्मा,राहुल यादव,अनिकेत कुमार,प्रिंस कुमार,देवनन्दन कुमार,अभिमन्यु कुमार,सुदाम नायक,सुदीप मालाकार,कृष्ण कुमार,नीरज कुमार,रंजन कुमार,चंदन विश्वकर्मा,समीर रॉय,राहुल यादव।
इस मौके पर धनबाद जिला कबड्डी संघ के सचिव मदन कुमार रॉय, कोषाध्यक्ष सह प्रशिक्षक रितेश कुमार,शोभन बनर्जी,श्यामल दा,संजीव सिंह,अनंत कुमार,अर्चना शेखर,पप्पू यादव एवं अन्य मौजूद थे।


