अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट शुरू हो चुका है। यहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है। चायकाल तक इंग्लैंड की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना चुकी है.

इस टेस्ट में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की ऐसी आवाज स्टंप माइक में कैद हुई है जिसे सुन कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंग। इस मैच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषभ पंत की अजीब सी आवाजे सुनाई दे रही है।
Pant at it again 😂😂😂 #INDvENG pic.twitter.com/4xhB7OEKEB
— Spider-Verse (@Spiderverse17) March 4, 2021
अक्षर पटेल का ओवर चल रहा था। बैटिंग कर रहे थे जॉनी बेयरस्टा। जॉनी बैयरस्टा ने अक्षर पटेल की पहली ही गेंद पर हल्के हाथ से खेलते हुए सिंगल चुराना चाहा, लेकिन बल्लेबाजों को डिस्टर्ब करने के लिए पंत ने अजीब सी आवाजें लगानी शुरू कर दी।



 
			        