पटना। बिहार में शुरू हो रहा फुटबॉल का महासंग्राम। इस फुटबॉल महासंग्राम का नाम बिहार सॉकर लीग। आयोजक है शीर्ष बिहार फुटबॉल क्लब। यह क्लब पूर्वी चंपारण जिला का है। इस लीग से बिहार में फुटबॉल के विकास की गति तेज होने की उम्मीद है।
यों तो बिहार में ऑल इंडिया टूर्नामेंटों समेत अन्य फुटबॉल आयोजन खूब होते हैं पर इस तरह का आयोजन पहली बार ऐसी प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है जो पूरी तरह से प्रोफेशनल होगा। खिलाड़ियों की नीलामी होगी। टीमों
इस आयोजन को बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के साथ-साथ ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की भी हरी झंडी मिल चुकी है। इस लीग में 8 या 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों को फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा जायेगा।
24 सदस्यीय दल का गठन होगा। इस दल में एक कोच, एक सहायक कोच, एक फीजियो व एक मैनेजर होंगे। मैच होम व अवे फॉरमेट पर खेला जायेगा। होम व अवे फॉरमेट का मतलब यह है कि जो फ्रेंचाइजी टीम खरीदेगा उसे अपना एक होम ग्राउंड (शहर) चुनना होगा। यह ग्राउंड बिहार में स्थित होना चाहिए।
प्लेइंग इलेवन में दो विदेशी, सात पूरे देश में से कहीं का और दो बिहार के होंगे। प्लेइंग में बिहार के दो प्लेयरों को रखना अनिवार्य होगा।
लीग के ऑक्शन auction March में होगा और मैच जून में होगा।
विजेता टीम को मिलेंगे पांच लाख रुपए। उपविजेता को तीन लाख और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख रुपए दिये जायेंगे।
इस लीग में टीम ख़रीदना हो वो premierleaguebihar@gmail.Com या +919991289817 पर संपर्क कर सकते हैं।