पटना। इंदू नारायण फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में बी पी सिन्हा फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पटना जोन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
इसकी जानकारी आयोजन समिति के चेयरमैन रोहित जैन ने दी। श्री जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे।
बीपी सिन्हा फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक विजय कुमार नारायण चुन्नू ने बताया कि गत विजेता एसवीएम रेसिडेन्सियल स्कूल के अलावा जीसस एंड मेरी स्कूल, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल व एसडीवी पब्लिक स्कूल, कुरथौल की टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया तथा शेष 12 टीमों को अलग-अलग पूलों में बांटा गया है।
पूल ए : शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल, बुद्वा पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट चर्च डी ओकेशन स्कूल।
पूल बी : हैप्पी हाई स्कूल, आईकोन पब्लिक स्कूल, अश्विनी पब्लिक स्कूल।
पूल सी : के पी एस मेमोरियल स्कूल, यूएसए एन किड्स स्कूल, संत पाल इंटरनेशनल हाई स्कूल।
पूल डी : उजाला पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, देव पब्लिक स्कूल।
कार्यक्रम इस प्रकार है
3 मार्च : 7.30 बजे : शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल बनाम बुद्वा पब्लिक स्कूल
11.30 बजे : हैप्पी हाई स्कूल बनाम आईकोन पब्लिक स्कूल
4 मार्च : 7. 30 बजे : के पी एस मेमोरियल स्कूल बनाम यूएसए एन किडस स्कूल
11. 30 बजे : उजाला पब्लिक स्कूल बनाम कैंब्रिज पब्लिक स्कूल
5 मार्च : 7.30 बजे : क्राइस्ट चर्च डीओकेशन स्कूल बनाम बुद्वा पब्लिक स्कूल
11.30 बजे : आईकोन पब्लिक स्कूल, बनाम अश्विनी पब्लिक स्कूल
6 मार्च : 7.30 बजे : यूएसए एन किडस स्कूल बनाम संत पाल इंटरनेशनल हाई स्कूल
11.30 बजे : कैंब्रिज पब्लिक स्कूल बनाम देव पब्लिक स्कूल
8 मार्च : 7. 30 बजे : शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल बनाम क्राइस्ट चर्च डीओकेशन स्कूल
11. 30बजे : हैप्पी हाई स्कूल बनाम अश्विनी पब्लिक स्कूल
9मार्च : 7. 30बजे : केपीएस मेमोरियल स्कूल बनाम संत पाल इंटरनेशनल हाई स्कूल
11.30 बजे : उजाला पब्लिक स्कूल बनाम देव पब्लिक स्कूल
क्वार्टरफाइनल
10 मार्च : 7.30 बजे : पूल ए का विजेता बनाम एस डी भी पब्लिक
11.30 बजे : पूल बी के विजेता बनाम जीसस एण्ड मेरी स्कूल
12 मार्च : 7.30 बजे : पूल सी का विजेता बनाम एसवीएम रेसिडेन्सियल स्कूल
11.30 बजे : पूल डी का विजेता बनाम ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल
दोनों सेमीफाइनल 16 मार्च को खेले जाएगें। फाइनल मैच की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।