रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में टीआरसीसी कुजू ने पतरातू Sports एकेडमी को 48 रनों से पराजित किया।
TRCC कुजू टॉस जीतकर पहले ब्लेबाजी करने का निर्णय लिया। TRCC कुजू 40 over में पांच विकेट पर 283 रन बनाये।
TRCC की ओर से शिवम सिंह ने 104 गेंद में 103 रन 11 चौके और एक छक्के की सहायता से बनाये। विक्रम कुमार ने 75 रन, अजय कुमार ने 37 रन, प्रियांशु कुमार ने 20 रन बनाये।


पीएसए की ओर से धर्मवीर कुमार,आयुष कुमार,जय वीर सिंह तथा अभय कुमार ने एक-एक चटकाये।
जीत के लिए 284 रन का टारगेट पर खेलते हुए PSA मात्र 35.1 ओवर में 235 रन पर ऑल आउट हो गए। /10 बनाकर all out ho gaya trcc कुजू 48 रन से मैच अपने नाम किया तथा

मैच का मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह रहे।
PSA की ओर से कशीश मुंडा ने 76 रन बनाये। जयवीर सिंह ने 75, धर्मवीर ने 15, अभय कुमार ने 10 रन बनाये। कुजू की ओर से अजय कुमार 8 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट, लकी 6.1 ओवर मे 34 रन देकर 3 विकेट, शिवम सिंह 8 ओवर मे 38 रन 2 विकेट, अभय कुमार एवं हर्ष सिंह ने एक-एक विकेट चटकाये। मैच के दौरान आरसीए के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय व ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा मौजूद थे। .
का का मैच : IAG ग्राउंड में TRCC कुजू बनाम शाइन क्रिकेट क्लब रामगढ़ के बीच गोपी साहू मेमोरियल सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सेकंड मैच खेला जाएगा।

