चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे बी0 एल0 नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में एस0 आर0 रूंगटा ग्रुप चाईबासा ने फेनाटिक क्लब चाईबासा को 47 रनों से पराजित किया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस0 आर0 रूंगटा ग्रुप की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए। एस0 आर0 रूंगटा ग्रुप की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हितेश दूबे ने 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाये।
अन्य बल्लेबाजो में शिव कुमार महतो ने 4 चौकों की मदद से 22 रन, जयंत विश्वकर्मा ने 5 चौकों की मदद से 21 रन जबकि विनय रजक ने 1 चौका की मदद से 18 रन बनाए।
फेनाटिक क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सावन गोप ने 35 रन देकर 2 विकेट, सरजन राय ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि विनय कुमार, सुनील चाटर एवं सुशील महतो को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 20 ओवरों में 148 रनों का पीछा करने उतरी फेनाटिक क्लब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 47 रन दूर रह गयी।
सुनील चाटर ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 29 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में सचिन शाहदेव ने 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 22 रन एवं वेद प्रकाश कालुनिंडया ने 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए।
एस0 आर0 रूंगटा ग्रुप की ओर से हितेश दूबे ने 19 रन देकर 4 विकेट, जयंत विश्वकर्मा ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अमित कुमार, विवेक विश्वकर्मा एवं विनय रजक को एक-एक विकेट मिला।
7 फरवरी (रविवार) को यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा से पूर्वाह्न 9 बजे से एवं दूसरे मुकाबले अपराह्न 1 बजे से फ्रेन्डस क्लब चाईबासा एवं शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी चक्रधरपुर के बीच खेला जाएगा।