पटना। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से आगामी सात फरवरी को एलएस कॉलेज के मैदान पर बिहार के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों का एक चैरिटी कप पुलिस पब्लिक सदभावना कप क्रिकेट फाइनल खेला जाएगा। यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने दी।
इस मैच के मुख्य आयोजक मुजफ्फरपुर जिला के सीनियर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने कहा है कि इस मैच को जिला मे आपसी सदभावना के लिए एक पहल जिला एवं बिहार के क्रिकेटरों के बीच खेला जा रहा है। पुलिस कप्तान साहब ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना जी मुख्य अतिथि के तौर पर मैच मे उपस्थित रहेगें। मैच के विशेष आकर्षित खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर रहेगे।
मैच के उपरांत मीडिया बंधुओ को जयंत कांत ने कहा कि सुरेंद्र खन्ना जिले के खिलाड़ियों को क्रिकेट के बारिकीयो से अवगत कराएगें। मुजफ्फरपुर जिला के सीनियर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के द्वारा बिहार के खिलाड़ियों के लिए जैसी सोच रखते है वह आगे चल कर बिहार क्रिकेट के लिए एक अच्छी बात होगी।