आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में आरा क्रिकेट एकेडमी ने भोजपुर पैंथर क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर पैंथर की टीम ने 20 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
विशाल मित्रा ने 38 रन और मोहित कुमार 33 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं प्रवेश कर सका।
आरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से महेश्वर ने 3 विकेट, बब्लू ने दो विकेट, प्रभात ने दो विकेट, पंकज यादव और पीयूष कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
112 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह लक्ष्य रितिक के नाबाद 51 रन और अजय के नाबाद 28 रनों की बदौलत मैच को आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। भोजपुर की तरफ से विशाल और अनुज को एक-एक विकेट प्राप्त हुए। आज के मैच के अंपायर अमित राठौर एवं विशेष कुमार थे। स्कोरिंग अमृतेश राज ने की।
कल का मैच जूनियर डिवीजन में राइजिंग स्टार क्लब के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर होगा| इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।