27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

AUSvIND 4th Test Match में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने। इस टेस्ट मैच को भारत ने जीत कर इतिहास रच दिया। गाबा के मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। आइए नजर डालते हैं इस टेस्ट मैच में बने रिकॉर्ड पर-

-भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के मैदान पर पहली टेस्ट जीत हासिल की। अब तक भारत ने इस मैदान पर 6 मैच खेले थे। जिसमें 5 मैच में टीम इंडिया को हार मिली जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।

-32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हार खानी पड़ी। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज ने वर्ष 1988 में हराया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार इस मैदान पर मैच जीत हासिल की है। भारत ने 32 साल का आस्ट्रेलिया का रिकार्ड तोड़ दिया और मैच में जीत हासिल कर लिया।

-भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आज 30वीं जीत हासिल की। दोनों टीम के बीच कुल 101 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच और भारत ने 29 मैच जीते थे। दोनों टीम के बीच 28 मैच ड्रॉ रहे है।

-भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।  इससे पहले साल 2018-19 के दौरान भी भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

-ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने क्रिकेट कैरियर के 1000 रन पूरा किए। पंत भारत के ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बने। पंत ने 16 मैचों की 27 वीं पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की।

-ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट कैरियर का चौथा और इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक जमाया। इससे पहले पंत ने सिडनी के मैदान पर भी 97 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

-शुभमन गिल ने अपने क्रिकेट कैरियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। गिल ने इसी सीरीज में अपने टेस्ट कैरियर का आगाज किया था।

-वाशिंगटन सुंदर ने मैच की पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाए, साथ ही उन्होंने मैच में 4 विकेट झटके। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की जमीन पर डेब्यू मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑलराउंडर बने।

-मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 19.3 ओवर की गेंदबाजी में 73 रन देकर 5 विकेट हासिल किये हैं। मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। इस सीरीज में उन्होंने कुल 13 विकेट हासिल किये। वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज से पहले 1991-92 में जवागल श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी डेब्यू सीरीज में 10 विकेट हासिल किये थे।

-रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 5 कैच पकड़े। वह किसी एक टेस्ट मैच में 5 कैच पकड़ने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

-चेतेश्वर पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर का 28वां अर्धशतक लगाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights