मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल फुटबॉल टॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार तीन मैच खेले जाने थे।
बी डिवीजन में नवदुर्गा फुटबॉल क्लब मठिया मोतिहारी और स्पोर्ट्स क्लब ए टीम को फुलवार के नहीं आने के कारण दोनों ही टीम को वाक ओवर मिला।
पहला मैच बी डिवीजन का स्पोर्ट्स क्लब बी टीम ने न्यू 11 स्टार अरेराज को 1-0 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के 26वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 15 हामिद रजा ने पेनाल्टी शूट के द्वारा गोलकर 1-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रहा।
बेस्ट 22 का पुरस्कार स्पोर्ट्स क्लब बी टीम के जर्सी नंबर 9 मोहम्मद सोहेल को संघ के उप सचिव शंभू यादव ने दिया। स्पोर्ट्स क्लब बी टीम के हामिद रजा तथा अरेराज के लक्ष्मण कुमार शर्मा को गलत खेलने के कारण रेफरी मोहन कुमार ने पीला कार्ड दिखाया।
दूसरा मैच वी डिविजन का नवदुर्गा फुटबॉल क्लब को प्रोग्रेस क्लब घोड़ासहन के नहीं आने के कारण वाकओवर मिला।
तीसरा मैच सिंह एथलेटिक क्लब फुलवार के नहीं आने के कारण स्पोर्ट्स क्लब ए टीम को A डिवीजन के मैच में वाक ओवर मिला।
मैच नहीं होने के कारण स्पोर्ट्स क्लब ए टीम और स्पोर्ट्स क्लब बी टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें दोनों टीम 0-0 की बराबरी पर रहे। दोनों ही टीम के गोलकीपर को बेस्ट 22 प्लेयर का पुरस्कार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव और स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य सुरेश चंद गुप्ता ने दिया।