जामताड़ा। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल स्कूल लीग के पांचवें मैच में जामताड़ा क्रिकेट एकेडमी ने क्लेप्सो क्रिकेट वैली को 8 रन से हराया। क्लप्सो के अंकित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जामताड़ा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर मे 128 रन पर ऑल आउट हो गई। जामताड़ा क्रिकेट एकेडमी की ओर से अविनाश महतो ने 28 रन, शयनतोम ने 27 रन, किशन ने 25 तथा पीयूष ने 12 रन की पारी खेली।
क्लेप्सो क्रिकेट वैली की ओर से अंकित तिवारी ने 5 विकेट, एस के रहान ने तीन विकेट, अभिनव आनंद ने एक विकेट तथा अभिनव शर्मा ने 1 विकेट हासिल किये।
जवाब में क्लेप्सो क्रिकेट वैली की टीम 24 ओवर में ही 120 रन पर ऑल आउट हो गई। एस के रेहान ने 25 रन, फैज अहमद ने 12 रन तथा अभिनव शर्मा ने 7 रन की पारी खेली।
जामताड़ा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गौर मंडल ने 3, राहुल ने 2, अनमोल ने 2 और सयानतन ने 1 विकेट हासिल किए।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्लेप्सो क्रिकेट वेली टीम के हारने के बावजूद अंकित तिवारी को शानदार 5 विकेट अर्जित करने के लिए दिया गया।
मौके पर संघ के सचिव युगेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा तथा सदस्य शुभाशीष मंडल मौजूद थे।
आज के मैच में अंपायर की भूमिका मोहन प्रसाद तथा तरुण दास ने निभाई। स्कोरर की भूमिका में नवनीत शर्मा थे। कल का मैच अक्स्लिना क्रिकेट एकेडमी काला झरिया बनाम डीएवी स्कूल जामताड़ा के बीच खेला जाएगा।