अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए आयोजित अररिया जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में ब्रेज्जा ब्लास्टर ए ने ब्रेज्जा ब्लास्टर बी को दो विकेट से हराया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रही इस लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में टॉस ब्रेज्जा ब्लास्टर बी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
ब्रेज्जा ब्लास्टर B टीम 29 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अमन राज ने 64, अमन रजक ने 18, कप्तान गौरव ने 16 रन बनाए।
ब्रेज्जा ब्लास्टर A की ओर से निसार अहमद ने 3, कप्तान विक्की श्रवण और करण ने 2-2 विकेट लिये
जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रेज्जा के बल्लेबाजों ने खराब शुरुआत की और 6 रन पर 2 विकेट गवां दिए। इसके बाद टीम थोड़ी संभली और आखरी ओवर में 2 विकेट से मैच जीत लिया।
उज्ज्वल ने 39 रन, श्रवण ने 32 रन और निसार ने 28 रन बनाए। ब्रेज्जा B की ओर से अमन यादव ने 3, गौरव ने 2 और दुर्गानंद ने 2 विकेट लिये। ब्रेज्जा B काफी बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया।
आज के मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा व शादाब आलम थे वही स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया।
आज के मैच के मुख्य अतिथि बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्रनाथ शरण थे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, वकार आलम, अनामी शंकर, करण सहाय, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।