Monday, August 4, 2025
Home Slider SyedMushtaqAliT20 : बंगाल की ओड़िशा और तमिलनाडु की झारखंड पर बड़ी जीत

SyedMushtaqAliT20 : बंगाल की ओड़िशा और तमिलनाडु की झारखंड पर बड़ी जीत

by Khel Dhaba
0 comment

कोलकाता। कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय के बाद भारतीय सरजमीं पर घरेलू क्रिकेट की वापसी पर बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी राष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता के एलीट ग्रुप बी के मुकाबले ओडिशा को नौ विकेट जबकि तमिलनाडु ने झारखंड को 66 रन के बड़े अंतर से हराया।

बंगाल बनाम ओड़िशा
बंगाल ने रविवार को यहां जाधवपुर विश्वविद्यालय मैदान में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद ओडिशा की पूरी टीम को 20 ओवर में 113 रन पर आउट कर दिया और फिर सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह की 35 गेंद में खेली गयी नाबाद 54 रन की पारी के दम पर महज 12.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर दिया।

इससे पहले ओडिशा के लिए राजेश धूपर ने 37 और अंकित यादव ने 32 रन का योगदान दिया जबकि टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंच सके।

बंगाल के लिए इशान पोरेल ने तीन जबकि आकाश दीप और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए। शाहबाज अहमद को एक सफलता मिली।

झारखंड बनाम तमिलनाडु

ग्रुप का दूसरे मुकाबल ईडेन गार्डेन्स में खेला गया जहां सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत की नाबाद 92 रन की पारी से टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाये। कप्तान दिनेश कार्तिक ने महज 17 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 123 रन ही बना सकी।

रैना की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद पंजाब से हारा उत्तर प्रदेश

अलूर (कर्नाटक)।  पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना की 50 गेंदों पर 56 रन की नाबाद पारी के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्राफी राष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में रविवार को यहां पंजाब से 11 रन से हार गयी।

कम स्कोर वाले इस मैच में पंजाब ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के 43 और अनमोलप्रीत सिंह के 35 रन के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाने के बाद उत्तर प्रदेश को पांच विकेट पर 123 रन ही बनाने दिये।

रैना ने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाये लेकिन आखिरी ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने उन्हें हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।

रेलवे बनाम त्रिपुरा
ग्रुप के दूसरे मुकाबले में रेलवे ने सलामी बल्लेबाज मुनाल देवधर की 50 गेंद में नाबाद 61 और कप्तान कर्ण शर्मा की 29 गेंद में 45 तथा हर्ष त्यागी के 17 गेंद में नाबाद 38 रन की तेजतर्रार पारियों के दम पर तीन गेंद शेष रहते त्रिपुरा को छह विकेट से शिकस्त दी।

त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 170 रन बनाये थे। रेलवे ने 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कर्नाटक बनाम जम्मू कश्मीर

एक अन्य मैच में कर्नाटक ने पदार्पण कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत की 31 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी से 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर की टीम को 18.4 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट कर 43 रन से जीत दर्ज की।

क्रुणाल के आलराउंड खेल से बड़ौदा की रोमांचक जीत

वड़ोदरा। क्रुणाल पंड्या के आलराउंड खेल के दम पर बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट में रविवार को यहां अपने पहले मैच में उत्तराखंड को पांच रन से हराया।

ग्रुप सी के इस मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंड्या के 76 रन की मदद से सात विकेट पर 168 रन बनाये। उत्तराखंड की टीम ने दीक्षांशु नेगी के 77 रन की पारी से अच्छी कोशिश की लेकिन उसकी टीम छह विकेट पर 163 रन ही बना पायी। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा 33 रन देकर दो विकेट लिये।

गुजरात बनाम महाराष्ट्र

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में गुजरात ने अरजान नागसवाला की घातक गेंदबाजी के दम पर महाराष्ट्र को 29 रन से हराया। गुजरात ने आठ विकेट पर 157 रन बनाये और फिर महाराष्ट्र को 128 रन पर ढेर कर दिया। नागसवाला ने 19 रन देकर छह विकेट लिये।

हिमाचल प्रदेश बनाम छत्तीसढ़
हिमाचल प्रदेश ने भी छत्तीसगढ़ को 32 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रवि ठाकुर के 53 रन की मदद से पांच विकेट पर 173 रन बनाये। छत्तीसगढ़ अमनदीप खरे के नाबाद 87 रन बावजूद आठ विकेट पर 141 रन ही बना पाया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights