दुमका। दुमका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पंडित तारकेश्वर चौबे मेमोरियल दुमका जिला क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में लाज एकेडमी ए ने ब्लैक दुमकंस को 164 रनों के भारी अंतर से पराजित किया।
लाज एकेडमी ए की इस जीत में लक्ष्मण कुमार यादव और सचिन कुमार मुंडा की अर्धशतकीय पारी और शुभम मंडल के पांच विकेट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जिला ए टीम क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में लाज एकेडमी ए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लक्ष्मण कुमार यादव (80 रन) और सचिन कुमार मुंडा ( नाबाद 52 रन) की अर्धशतीकय पारी की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाये। इन दोनों के अलावा अतुल झा ने 27,चैतन्य ने 21 रन बनाये। अतिरिक्त से 32 रन बने।
ब्लैक दुमकंस की ओर से प्रतीक मिंज ने 48 रन देकर दो, संजीव टुडू ने 27 रन देकर 1,संजय ने 41 रन देकर दो और अभिषेक चौधरी ने 40 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में लाज एकेडमी ए की ओर से शुभम (17 रन देकर 5 विकेट) की अगुआई में की गई घातक गेंदबाजी के आगे ब्लैक दुमकंस की टीम 20.4 ओवर में मात्र 62 रनों पर सिमट गई। अभिषेक किश्कू ने 32 रन बनाये।
लाज एकेडमी ए की ओर से शुभम मंडल ने 17 रन देकर पांच और समीर पंडित ने 30 रन देकर 3 विकेट, चैतन्य ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बाल कल्याण आयोग, झारखंड के सदस्य सुनीता सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम मंडल को दिया। मैच के अंपायर किसलय पल्लव अमित कुमार थे। मैच के स्कोरर गोविंदा तिवारी थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी गोविंदा तिवारी ने दी।