Monday, November 17, 2025
Home Slider दिव्यांशी सीए मुजफ्फरपुर अंडर-14 क्रिकेट लीग के फाइनल में

दिव्यांशी सीए मुजफ्फरपुर अंडर-14 क्रिकेट लीग के फाइनल में

by Khel Dhaba
0 comment

मुजफ्फरपुर। मुज़फ्फररपुर अंडर -14 ज़िला लीग के प्रथम सेमीफाइनल के दो दिवसीय मैच में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने बीएसटीसीए को पारी एवं 161 रनों हरा फाइनल में प्रवेश किया ।

दो दिवसीय चले इस मैच में बीएसटीसीए की टीम को 254 रनों की लीड को खत्म करने के लिए दूसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत की एवं  निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी । जिसमे बीएसटीसीए की ओर से आदित्य ने 40 रनों, अयान व संत ने 11-11 रनों के योगदान दिया, वहीं दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन 3 एवं अभिराज ने 2 विकेट प्राप्त किये,

दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी की ओर से अपनी प्रथम पारी में आशीष कुमार ने शानदार 161 रनों की पारी खेली थी , जिसकी बदौलत टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंची । इस मैच के मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के आशीष कुमार को दिया गया । इस मैच में निर्णायक की भूमिका में सन्नी वर्मा व नितिन कुमार थे, एवं स्कोर रितिक थे।

वहीं मैच में उपस्थित मुज़फ्फरपुर अंडर -14 ज़िला लीग के संयोजक अरविंद कुमार जी, जयप्रकाश जी, सचिन कुमार जी, मौजूद थे जिन्होंने दोनो टीमो के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका हौसला  बढ़ाया ।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights