बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय किला मैदान में आयोजित बक्सर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब ने न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब को 113 रन से जीतकर पूरे अंक प्राप्त किए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया।
क्लब के कप्तान नन्दन कुमार ने 51 गेंदो पर 10 चौके की सहायता से 70 रन तथा सौरभ ने 44 रन ( 52 गेंद 4 चौका) और राहुल 31 रन (28 गेंद 5 चौका) ने स्कोर खड़ा किया।
195 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू यंग स्टार क्लब की टीम 12.3 ओवर में मात्र रन 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । टीम की तरफ से एकमात्र अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज सत्या कुमार यादव ने 27 गेंदों का सामना कर 04 चौका 02 छक्का की मदद से 33 रन बनाया ।
गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब के गेंदबाज पीयूष कुमार चौबे ने 3.3 ओवर में मात्र 19 रन देकर छह विकेट प्राप्त किया। जबकि उनके साथी गेंदबाज रजनीश ने 6 ओवर में 29 रन देकर 04 विकेट प्राप्त किया।
जिला क्रिकेट लीग में कल का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब, बक्सर और जय हो क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। आज के मैच के अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और संजीव पांडे थे ।जबकि स्कोरिंग का कार्य शिवम पांडे ने निभाया।