पूर्णिया। पूर्णिया के ग्रीन वैली क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही डिजायर क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में डिजायर लॉयन ने डिजायर राइडर्स को 23 रनों से हराया।
टॉस डिजायर लॉयन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिजायर लॉयन ने 40 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये। मोहम्मद इसराफिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। डिजायर राइडर्स की ओर से चेतन ने 3, आर्यन ने 3 और नसीम ने 3 विकेट लिया।
173 रनों का पीछा करते हुए डिजायर राइडर्स ने 26 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बनाये और यह मैच 23 रनों से हार गया। डिजायर राइडर्स के पीटर मरांडी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 5 विकेट हासिल किया। गौरव ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
आज के मुख्य अतिथि के रूप वीरेंद्र सिंह, निखिलेश सिंह और शुसम कुंडु के हाथों आज का मैन ऑफ द मैच पीटर मरांडी को दिया गया। आज मुख्य निर्णायक की भूमिका में बिहार क्रिकेट संघ के पैनल अम्पायर श्नैय्यर अली और नीतीश थे स्कोकर प्रीतम कुमार, ऑर्नाजिंग कमिटि के सदस्य विनय चौरसिया, निशांत सहाय, इरशाद आलम मौजूद थे।