भभुआ। सनराइज क्रिकेट क्लब ने अजय क्रिकेट एकेडमी को 41 रनों से हरा कर कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी टी 20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शहर से जगजीवन स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में सनराइज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 में 7 विकेट खो कर 135 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
सनराइज की तरफ से सम्राट ने सर्वाधिक 37 रन बनाये। पीयूष ने 30 रन बनाया।अजय क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अमन ने 3 विकेट तथा विकास और दीपक ने 2-2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलने उतरी अजय क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 17.3 गेंदों में 93 रनों पर ढेर हो गई। अजय क्रिकेट एकेडमी के कप्तान आदित्य स्वरूप क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण एसीए को 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। सनराइज की तरफ से गेंदबाजी में अलिजान ने 3 विकेट तथा वैभव ने 2 विकेट झटके।
मैन ऑफ द मैच अलीजान को बेहतर गेंदबाजी के लिए पूर्व खिलाड़ी एनोक रॉय दास द्वारा दिया गया।मैच में अंपायरिंग दिलीप पटेल तथा भानु पटेल ने किया एवं स्कोरर सौरव और सोनल रहे।