पटना। स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अनीसाबाद स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर रविवार को आयोजित एकदिवसीय कौशल्या देवी व उमा देवी मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब उमा देवी एकादश ने जीत लिया। उमा देवी एकादश ने कौशल्या देवी एकादश को 11 रनों से पराजित किया। मैच का उद्घाटन वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
Also Read : सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए एक और बिहार टीम घोषित, केशव को कमान, लखन राजा उपकप्तान
टॉस कौशल्या एकादश ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। उमा देवी एकादश ने पहले बैटिंग करते हुए कोमल के 30 रनों की मदद से 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाये। जवाब में निर्धारित 23 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई। उमा देवी एकादश ने 11 रन देकर चार विकेट चटकाये। प्रीति प्रिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को सीआईएसएफ के कमाडेंट विशाल दूबे और श्रीमती श्वेता दूबे (सहायक व्याख्याता कानून) ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत एकेडमी के डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त सहायक कोच संजीव कुमार झा ने किया। इस मौके पर वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह, पवन कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Also Read : सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए बिहार टीम घोषित, आशुतोष अमन को कमान
गौरतलब है कि स्व. कौशल्या देवी पूर्व रणजी प्लेयर सह कोच पवन कुमार की दादी थीं और स्व. उमा देवी पवन की मां थीं। ये दोनों महिलाएं अपने जीवन काल में हमेशा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया करती थीं।
Also Read : बिहार में क्रिकेट की बदहाली के लिए बीसीसीआई जिम्मेवार : आदित्य वर्मा
संक्षिप्त स्कोर
उमा देवी इलेवन : 23 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट कोमल 30 रन, अनु 19 रन, सुनैना 13 रन,प्रीति प्रिया 4/19,निवेदिता 3/7
कौशल्या देवी इलेवन : 23 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट प्रगति 15 रन, प्रीति 10 रन, तेजस्वी 4/11,अंकिता यादव 2/13, अनु 2/18