पटना। शनिवार से शुरू हुए सुशीला देवी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर 13 व 17 बालक एकल में जीत दर्ज कर क्रमश: भाष्कर राज, तुषार, आयुष, रौनक मित्तल, विशाल कुमार एवं रितिक रंजन अगले चक्र में प्रवेश कर गये हैं।
स्थानीय आर. ब्लाक स्थित पीएनटी क्लब के इंडोर हॉल में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत इसका उद्घाटन एचसीएल के मुख्य अभियंता अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, अरुण कुमार ने प्रतिभागियों से परिचय कर के उपरांत द्वीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत आयोजन सचिव श्रीमोद पाठक ने एवं धन्यवाद राजीव रंजन ने किया। संचालन शहनबाज हुसैन तथा चंद्रकांत मिश्रा ने किया। समारोह में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिजीत राज, डिप्टी चीफ आत्मा प्रसाद मौजूद थे।
मुख्य रेफरी सूरज प्रकाश सिन्हा के अनुसार मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं-बालक अंडर 13 : भाष्कर ने प्रियांशु को 21-7, 21-12 से, तुषार ने हिमांशु को 21-10, 21-14, आयुष ने अमृत को 21-6, 21-5 से, हर्षित ने शशांक को 21-12, 21-16, आनंद ने शाश्वत को 21-16, 21-18, रितिक आनंद ने आयुष राज को 21-7, 21-12, अमन ने अतुल कुमार को 21-10, 21-16 से हराया।
बालक अंडर 17 : रौशन ने आदित्य को 21-10, 21-12 से, विशाल ने मयंक मनोहर को 21-4, 21-9 से, रितिक रंजन ने आर्यन तिवारी को 21-12, 21-18, वियोग कुमार ने मोहित रंजन को 21-12, 21-18, आयुष रंजन ने रोहित को 21-5, 21-12, रितेश कुमार सिंह ने रोहित को 21-10, 21-7, अभिनव कुमार ने एन. राज को 21-10, 21-7 से तथा पीयुष राज ने अमृत्य कुमार को 21-4, 21-8 से हराया।
36
previous post