बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के सचिव गुट द्वारा बेगूसराय में कराये जा रहे बीसीए इंटर जोनल टी-20 टूर्नामेंट (Bca Inter-Zonal T 20 Tournament ) में सोमवार को खेले गए मैच में सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन को 42 रनों से हराया।
Also Read: मगध जोन BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT के फाइनल में
शहर के जेवल मैदान फर्टिलाइजर ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस सेंट्रल जोन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सेंट्रल जोन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाये।
सेंट्रल जोन की ओर से कुमार सत्यम ने 43, संतोष कुमार ने 26,प्रीतम सिंह ने 18,सुदर्शन कुमार सिंह ने नाबाद 19 और अनुनय सिंह ने नाबाद 13 रन बनाये।
वेस्ट जोन की ओर से ओजसव वर्मा ने 7 रन देकर 1, हनी सिंह ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये।
Also Read:Bca Inter-Zonal T 20 Tournament में टीम ब्लू और रेड की टीम जीती
जवाब में वेस्ट जोन की टीम 17.3 ओवर में 90 रनों पर ऑल आउट हो गई। यूसुफ नदीम ने 30,प्रकाश कुमार ने 11, ओम कुमार सिंह ने 24, सुजीत कुमार ने नाबाद 11 रन बनाये।
सेंट्रल जोन की ओर से अनुनय सिंह ने 13 रन देकर 1, राहुल राठौर ने 21 रन देकर 1, निखिल सिंह ने 16 रन देकर दो, नटवर सिंह भूमि ने 23 रन देकर 2, सुप्रित कुमार ने 6 रन देकर 3 विकेट चटकाये।