पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अपने बेवसाइट पर डाले गए नई सूचना को लेकर बीसीए के अंदर का माहौल गरम हो गया है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। क्रिकेट जानकार कह रहे हैं कि जब टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है तो यह सेलेक्शन ट्रायल कराने का क्या तुक है। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि किसी के अपनों का नहीं हुआ होगा तभी यह नौबत आन पड़ी है।
लोगों का कहना है कि हर जिला सेलेक्शन ट्रायल हुआ। वहां सेलेक्ट हो कर टीम बनी। टीम के खिलाड़ियों को अच्छा खासा मैच मिला। इसके बाद जोनल का मैच चल रहा है तो फिर सेलेक्शन ट्रायल की नौबत कहां से आ गई। जो इतनी प्रक्रियाओं के बाद भी भाग लेने से छूट गए इसका मतलब तो यही है कि छूटने वाले क्रिकेट के प्रति सीरियस नहीं है या कुछ न कुछ इसमें गड़बड़ है।

बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन बोले-सीओएम बता सकता है इस बारे में
इधर इस मुद्दे पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कहा कि मुझे भी इस बात की जानकारी मिली है। मैं इस मुद्दे पर क्या बोलूं। इस मुद्दे पर आपको बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पदाधिकारी, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष या जिसने इस अतिआवश्यक सूचना को जारी किया है वह ही बता सकते हैं। इस संबंध में मुझसे कोई राय नहीं ली गई है।
बीसीए के जीएम ऑपरेशन ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराये जा रहे बीसीए इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम (ऑपरेशन) सुबीर मिश्रा ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया।
अबतक की सर्वश्रेष्ठ टीम खेलेगी : राकेश कुमार तिवारी
इस बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने इस मुद्दे पर कहा कि इस बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार की अबतक की सबसे बेहतरीन टीम हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन राज्य के सभी उम्दा व बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का पूरा-पूरा सम्मान करती है।
उन्होंने कहा कि टीम गठन से पूर्व सारे पहलुओं पर विचार किया जा रहा है और चयनकर्ताओं के अनुभव का लाभ खिलाड़ियों को निश्चित रूप से मिलेगा और बीसीए उच्च कोटि की टीम चुनने में पूर्णत: सफल होगी। उन्होंने कहा कि यह अतिआवश्यक सूचना चयनकर्ताओं की अनुशंसा के बाद जारी किया गया है। बीसीए अध्यक्ष का बयान बीसीए के प्रवक्ता व अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।